रांची। पारा शिक्षकों के मानदेय से जुड़ी एक बड़ी खबर है। राज्य के पारा शिक्षकों को मानदेय वृद्धि का लाभ 1 जनवरी से मिलेगा। राज्य सरकार ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिया है। जारी निर्देश के मुताबिक वार्षिक मानदेय वृद्धि के लिए हर साल पहली जनवरी को मानदेय वृद्धि की तारीख तय होगी।

दरअसल राज्य सरकार ने हर साल 4 फीसदी मानदेय की बढ़ोत्तरी का प्रावधान किया है। पूर्व के आदेश में उल्लेख था कि पारा शिक्षक की सेवा संतोषप्रद है, तो उसकी वार्षिक वेतन वृद्धि 4 प्रतिशत होगी। लेकिन पारा शिक्षकों के वेतन निर्धारण के लिए बनी नियमावली में इस बात का उल्लेख नहीं था कि वार्षिक मानदेय में वृद्धि की तारीख क्या होगी। लिहाजा अब राज्य सरकार ने निर्देश जारी कर कहा है कि वार्षिक मानदेय वृद्धि के लिए प्रत्येक साल की पहली जनवरी को मानदेय वृद्धि की तिथि निर्धारित होगी।

वैसे सहायक अध्यापक(पारा शिक्षक) जिनका सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन कर लिया गया है, उन पारा शिक्षकों को सेवा संतुष्टिप्रद होने की पुष्टि कराने को कहा गया है। ऐसा नहीं कराने पर पूरी जवाबदेही पारा शिक्षकों की होगी। निर्देश में साफ कर दिया गयाहै। जनवरी 2023 से मानदेय के भुगतान में 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी सिर्फ उन्ही पारा शिक्षकों की होगी, जिनका सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन हो गया है और संबंधित प्रशासनिक सह अनुशासनिक प्राधिकार द्वारा उनकी संतोषप्रद सेवा की संपुष्टि करा ली गयी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...