रांची: कल ईडी के समक्ष मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पेश होना है। ईडी उनसे राज्य में मनी लांड्रिंग केस और अवैध खनन मामले में पूछताछ करेगी। इसे लेकर राजधानी रांची में गहमा गहमी तेज हो गई है। आज पूरे दिन बैठकों का दौर जारी रहेगा। मिली जानकारी के मुताबिक पहले तो सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस विधायक दल की अलग-अलग बैठक होगी। इसके बाद शाम को यूपीए विधायक दल की बैठक होगी। यह बैठक आज शाम 4 बजे होगी। बैठक विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के आवास पर बुलाई गई है। इसके अलावा बदली राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए सत्ता पक्ष अलर्ट है। 17 नवंबर को मुख्यमंत्री से इडी पूछताछ करेगा। मुख्यमंत्री को इडी कार्यालय बुलाया गया है। सत्ता पक्ष ने अपने विधायकों को राजधानी या उसके आसपास ही रहने का कहा है। विधायकों से कहा गया है कि वे राज्य से बाहर न जायें और सूचना पर तुरंत राजधानी पहुंचें।

झामुमो और कांग्रेस विधायक दल की बैठक

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर शाम को मुख्यमंत्री आवास में झामुमो विधायक एक बैठक हुई थी। ऐसे ही एक और बैठक आज भी होगी शाम 4:00 बजे कांग्रेस विधायक दल की नेता आलमगीर आलम के आवास पर कांग्रेस विधायकों की बैठक होगी। जिसमें मौजूदा राजनीति हालात पर चर्चा होगी। इसके बाद यूपीए विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री से जुड़े चुनाव आयोग के पत्र और उनके द्वारा जारी समन के सिलसिले में आगामी रणनीतियों पर चर्चा होगी। कहा जा रहा है कि इस में आने वाले तमाम राजनीतिक परिस्थितियों को लेकर विकल्पों पर भी चर्चा की जाएगी। झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं का भी जुटान रांची में होने लगा है। ईडी ने पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त सुरक्षा मांगी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...