पलामू। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। 31 अक्टूबर को पलामू दौरे के दौरान मुख्यमंत्री प्रमंडल स्तरीय रोजगार मेला में भाग लेंगे और सैकड़ों युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारी पूरी हो गयी है। गुरुवार को पलामू डीसी शशि रंजन ने इस संदर्भ में बैठक ली। पलामू पुलिस स्टेडियम में रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा।

इस रोजगार मेले में पलामू, गढ़वा और लातेहार के युवाओं को विभिन्न कंपनियों में नियुक्त किया जाएगा। इन चयनित युवाओं को मुख्यमंत्री खुद अपने हाथों से नियुक्ति पत्र बाटेंगे। सीएम पलामू प्रमंडल अंतर्गत कौशल विकास के तहत 4 हजार से अधिक युवाओं को ऑफर लेटर सौंपेंगे. इसके अलावा नियोजन विभाग के तहत 600 से अधिक युवाओं को ऑफर लेटर दिया जायेगा।

इधर मुख्यमंत्री की सुरक्षा के भी चाक चौबंद इंतजाम किये गये हैं। सीएम के दौरे को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की योजना तैयार की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री की सुरक्षा में 3000 से भी अधिक जवानों को तैनात किया जाएगा. पलामू पुलिस लाइन में सीएम के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। मुख्यमंत्री कार्यक्रम के लिए चियांकि हवाई अड्डा पर हेलीकॉप्टर से उतरेंगे। उसके बाद सड़क मार्ग से पुलिस लाइन स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...