पलामू : सीएम उत्कृष्ट विद्यालय में नामांकन के लिए 30 मई को कक्षा छह से 11 वीं के लिए प्रवेश परीक्षा हुई थी. परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को लेकर पलामू डीसी ए दोडे ने प्रवेश परीक्षा रद्द कर दी है. बताया जाता है कि उत्तर पुस्तिका की जांच में अनियमतिता बरती जाने की शिकायत मिली थी.

इस संबंध में डीसी श्री दोडे ने बताया कि सीएम उत्कृष्ट विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में गड़बड़ी की सूचना मिली है. उत्तर पुस्तिका की जांच में शिक्षकों द्वारा अनियमितता बरती गयी है. इस कार्य में लगे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि टीम गठित कर जांच करायी गयी थी. जांच में विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिका में गड़बड़ी की शिकायत मिली है. इसके बाद परीक्षा रद्द कर दी गयी है.

डीसी ने कहा है कि इस मामले में विद्यालय के प्राचार्य से स्पष्टीकरण मांगा गया है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. डीसी ने बताया कि जिन शिक्षकों के द्वारा उत्तर पुस्तिका में गड़बड़ी की गयी है, वैसे शिक्षकों पर प्राथमिकी भी दर्ज करायी जायेगी. दो जुलाई को फिर परीक्षा ली जायेगी.

आपको बता दें कि कई अभिभावकों ने उत्तर पुस्तिका की जांच में धांधली बरतने का आरोप लगाया था. जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने 15 जून को फिर से रिजल्ट प्रकाशित करने का आदेश दिया था, लेकिन डीसी ने इस मामले में जांच करायी तो उत्तर पुस्तिका में गड़बड़ी पायी गयी. रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद पलामू डीसी ने नामांकन पर रोक लगा दी. जांच परीक्षा के लिए 3817 छात्र-छात्राओं ने आवेदन भरा था. जिसमें 3344 छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए. वही 473 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित थे. परीक्षा संचालन के लिए तीन परीक्षा केंद्र बनाया गया था. जिसमें जिला स्कूल, केजी गर्ल्स हाई स्कूल और गिरिवर प्लस टू हाई स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया था.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...