NDA में शामिल हुए चिराग पासवान, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर दी जानकारी

दिल्ली: लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास ) नेता चिराग पासवान ने आज दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. उनकी यह मुलाकात करीब 15 मिनट तक चली. इसके बाद चिराग पासवान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने अपनी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी को NDA में शामिल कराया. भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने उनका स्वागत किया और ट्वीट कर जानकारी भी दी।

नड्डा ने लिखा, चिराग पासवान जी से दिल्ली में भेंट हुई. उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में शामिल होने का निर्णय लिया है. मैं उनका NDA परिवार में स्वागत।

जानकारी के मुताबिक चिराग पासवान ने एनडीए में शामिल होने से पहले बीजेपी के सामने अपनी कुछ मांगें रखी थीं. उनकी मांग थी कि लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी को 6 सीटें और एक राज्यसभा की सीट मिलनी चाहिए. सूत्रों की मानें तो चिराग पासवान का मानना है कि एलजेपी में टूट से पहले 2019 लोकसभा चुनाव में पार्टी को 6 सीटें मिलीं थीं और सभी सीटों पर उसकी जीत हुई थी और इसी कारण से चिराग पासवान ने सभी 6 लोकसभा सीटों पर दावा ठोका है..

ऐसे में अब यह तो खुलकर सामने नहीं आया है कि भाजपा ने उनकी ये शर्तें मानी हैं या नहीं. लेकिन अब चिराग पासवान का दल NDA का हिस्सा है और कल (18 जुलाई) होने वाली दिल्ली की बैठक में शामिल होगा.

Related Articles

close