रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने कहां हैं ? ये किसी को पता नहीं है। झारखंड में राजनीति गरम है, और प्रशासनिक हलचलें तेज है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम के साथ ही वहां की जनता को भी सीएम सोरेन का इंतजार है. उनका पता लगाने वाले के लिए बाकाएदा इनाम देने की भी घोषणा की गई है।ये घोषणा किसी और ने नहीं बल्कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने की है। बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने झारखंड की जनता से सीएम सोरेन को ढूंढने में मदद की अपील करते हुए मुख्यमंत्री पर तंज किया है।

उन्होंने पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन केंद्रीय एजेंसियों के डर से कहीं लापता हो गए हैं. पिछले करीब चालीस घंटों से उनका कुछ अता पता नहीं. सीएम लोकलाज त्याग कर लापता हैं और चेहरा छिपाकर भागे-भागे फिर रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा कि सीएम सोरेन का इस तरह से लापता होना ना सिर्फ उनकी खद की सुरक्षा के लिए खतरा है बल्कि इससे पूरे झारखंड की जनता की सुरक्षा, उनकी इज्जत और उनका मान सम्मान भी खतरे में है. इसके साथ ही मरांडी ने सीएम का पता लगाने वाले को इनाम देने की भी घोषणा की. उनका कहना है कि जो कोई भी बिना देर किए झारखंड के होनहार मुख्यमंत्री का पता लगाएगा. उन्हें सही सलामत ढूंढकर वापस लाएगा, उसे वो ग्यारह हजार रुपए का इनाम देंगे।

बता दें कि कथित जमीन घोटाला मामले में ईडी की टीम ने सीएम सोरेन को 10वीं बार पूछताछ के लिए समन जारी किया था। देर रात झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास से ईडी की टीम रवाना हुई। ईडी ने दिल्ली पुलिस से भी सीएम सोरेन को खोजने के लिए कहा है। ईडी की टीम ने दिल्ली में सीएम के तीन ठिकानो पर रेड की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। इसके पहले 20 जनवरी को मुख्यमंत्री से पूछताछ हुई थी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...