विश्व कप से पहले भारतीय टीम में बदलाव, इस खिलाड़ी की हुई छुट्टी, इन्हें मिली इंट्री

Team India, World Cup 2023। विश्व कप से पहले भारतीय टीम में बदलाव हुआ है। आपको बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड कप से पहले टूर्नामेंट के सभी 10 देशों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया था। टीम में बदलाव के लिए 28 सितंबर तक वक्त था। खबर है कि टीम इंडिया में बदलाव किया गया है। ऐसे में भारतीय टीम ने इस दिन अपनी स्क्वॉड में एक बड़ा बदलाव कर फाइनल टीम घोषित कर दी है. चोट से जूझ रहे स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को बाहर किया गया है।

उनकी जगह ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया गया है। अश्विन को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी मौका दिया था, जहां उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया था, जबकि अक्षर सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे तक भी फिट नहीं हो सके थे।

आपको बता दें कि विश्व कप के मैच भारतीय टीम को वर्ल्ड कप से पहले 2 प्रैक्टिस मैच खेलने हैं। टीम को अपना पहला प्रैक्टिस मैच 30 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहाटी में खेलना है. इसके लिए अश्विन समेत पूरी टीम गुवाहाटी पहुंच गई है.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story