IPL 2025 Final हारने के बाद भड़कीं प्रीति जिंटा, पंजाब किंग्स ने 8 खिलाड़ियों को किया रिलीज करने का फैसला

नई दिल्ली। आईपीएल 2025 का फाइनल (IPL 2025 Final) एक बार फिर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए दर्दनाक रहा। 3 जून को अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से महज 6 रन की हार ने साल 2014 की यादें ताज़ा कर दीं। इस हार के बाद टीम की सह-मालकिन प्रीति जिंटा काफी नाराज नजर आईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीजन की समाप्ति के तुरंत बाद उन्होंने 8 खिलाड़ियों को बाहर करने का मन बना लिया है।
इन खिलाड़ियों पर गिरी गाज(IPL 2025 Final)
ग्लेन मैक्सवेल (4.2 करोड़)
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उन्होंने 7 मैचों में महज 48 रन बनाए। उनका खराब फॉर्म टीम के लिए भारी पड़ा और अब फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज करने का फैसला कर लिया है।यश ठाकुर (1.6 करोड़)
युवा गेंदबाज़ को दो मैचों में ही मौका मिला और वह केवल एक विकेट ले सके। प्रदर्शन में खास दम न होने के चलते उनका बाहर होना तय है।जेवियर बार्टलेट (80 लाख)
इस विदेशी गेंदबाज़ ने चार मैचों में सिर्फ दो विकेट चटकाए। निराशाजनक प्रदर्शन के चलते अगले सीजन टीम में उनकी जगह बनाना मुश्किल होगा।कुलदीप सेन (80 लाख)
इस तेज़ गेंदबाज़ को पूरे सीजन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। टीम अब उनकी जगह एक मैच विनर खिलाड़ी लाने की तैयारी में है।काइल जेमीसन
चोट के चलते जब टीम को मजबूरी में विकल्प की तलाश थी, तब जेमीसन को जोड़ा गया। लेकिन उनके प्रदर्शन में धार नहीं दिखी, ऐसे में उन्हें भी रिलीज किया जाना लगभग तय है।मार्कस स्टोइनिस (11 करोड़)
सबसे महंगे खिलाड़ियों में शुमार स्टोइनिस ने 11 मैचों में सिर्फ 160 रन बनाए और 13 मैचों में गेंदबाज़ी करते हुए महज एक विकेट लिया। इतने महंगे खिलाड़ी से ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी।मिचेल ओवन
ग्लेन मैक्सवेल के बाहर होने पर ओवन को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में लिया गया था, लेकिन वे उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। अब टीम उन्हें भी अलविदा कह सकती है।विष्णु विनोद (95 लाख)
इस विकेटकीपर-बल्लेबाज़ को टीम ने खरीदा जरूर था, लेकिन उन्हें इस सीजन ज्यादा मौका नहीं मिल सका। टीम अब उनकी जगह किसी अनुभवी खिलाड़ी को लाना चाहती है।
प्रीति जिंटा का बड़ा फैसला: अगले सीजन के लिए सख्त नीति(IPL 2025 Final)
सूत्रों के मुताबिक प्रीति जिंटा टीम में बड़े बदलाव की योजना बना चुकी हैं। सीजन की विफलता के पीछे खराब प्रदर्शन और असंतुलित संयोजन को जिम्मेदार माना जा रहा है। टीम प्रबंधन अब उन खिलाड़ियों पर दांव लगाने के मूड में नहीं है, जिन्होंने मौकों का फायदा नहीं उठाया।