पलामू । झारखंड के पलामू में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. छत्तीसगढ़ की एक लड़की का पलामू में धर्म परिवर्तन कर शादी की गई है. और इस संबंध में पत्र भी जारी किया गया है। मामले का खुलासा रविवार को तब हुआ, जब लड़की के परिजन पलामू पहुंचे और उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी.मालूम हो की परीक्षा देने लड़की निकली थी और गायब हो गई थी।

क्या है मामला

दरअसल, लड़की छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के सरगुजा की रहने वाली है. कुछ महीने पहले वह घर से परीक्षा देने के लिए निकली थी. लेकिन उसके बाद वह गायब हो गई थी. परिजनों को शादी और धर्म परिवर्तन के बारे में जब नोटिस पहुंचा, तब उन्हें जानकारी हुई कि लड़की पलामू में है. जिसके बाद वे रविवार को पलामू के तरहसी पहुंचे हैं.

देखें वीडियो

जानकारी के मुताबिक, जिस लड़के के साथ छत्तीसगढ़ की लड़की पलामू पहुंची है, वह लड़का छत्तीसगढ़ में मैकेनिक का काम करता था. मिली जानकारी के अनुसार, लड़का और लड़की गांव में मौजूद नहीं हैं. लड़की के परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी स्थानीय विधायक डॉ शशि भूषण मेहता को भी दी है. परिजनों का कहना है कि नोटिस 5 जुलाई को जारी की गई है और पोस्ट ऑफिस में 25 जुलाई को पोस्ट किया गया है. ऐसा जानबूझकर किया गया है ताकि परिजनों को इसकी जानकारी ना मिल सके.

पहले यह मामला पलामू के तरहसी से सामने आया है. धर्म परिवर्तन के बारे में स्थानीय मुखिया और पंचायत सचिव को जानकारी मिली थी. जिसके बाद उन्होंने लड़की के परिजनों को नोटिस जारी किया था. परिजनों को पांच जुलाई को मुखिया और पंचायत सचिव के हस्ताक्षर से नोटिस जारी किया गया था, जबकि पोस्ट ऑफिस में इसे 25 जुलाई को स्पीड पोस्ट किया गया था.

क्या कहते है थाना प्रभारी

नोटिस मिलने के बाद लड़की के परिजन पलामू पहुंच गए और पूरे मामले की उन्होंने पुलिस को जानकारी दी.तरहसी थाना प्रभारी जयप्रकाश पासवान ने बताया कि रविवार को लड़की के परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी दी है. इस संबंध में पुलिस को पहले कोई जानकारी नहीं दी गई थी. लड़की ने सोमवार को वरीय पुलिस अधिकारियों के सामने हाजिर होने की बात कही है.

मामले में आगे की छानबीन की जा रही है. मुखिया और पंचायत सचिव ने कोई भी जानकारी पुलिस को उपलब्ध नहीं कराई थी. तरहसी के प्रखंड विकास पदाधिकारी सच्चितानंद महतो ने बताया कि मामले में पंचायत सचिव से पूछा गया है. आगे की जानकारी भी इक्कट्ठा की जा रही है.

विधायक ने की लड़की सकुशल वापस की मांग, नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन

पांकी से भाजपा विधायक डॉ शशि भूषण मेहता ने कहा कि लड़की को सकुशल परिजनों को वापस कर दिया जाए. अगर लड़की को वापस नहीं किया जाता है तो प्रखंड कार्यालय का घेराव किया जाएगा. प्रखंड कार्यालय को तब तक घेर कर रखा जाएगा, जब तक लड़की को वापस परिजनों को नहीं सौंपा जाता है.

विधायक ने कहा कि सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. धर्म परिवर्तन को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्रशासन मामले में कार्रवाई करें और लड़की को वापस करे. उन्होंने कहा कि 24 घंटे में लड़की वापस अपने परिजनों के पास नहीं पहुंची तो बड़ा आंदोलन होगा. धर्म परिवर्तन में पंचायत सचिव और मुखिया की अहम भूमिका है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...