रांची। झारखंड में 10वीं12वीं परीक्षा को लेकर बड़ी खबर है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इसकी सूचना जारी कर दी है। ने परीक्षा की समय सारिणी में कुछ बदलाव किया है। अब परीक्षार्थियों को 5 मिनट का ब्रेक नहीं मिलेगा। सुबह 9:45 बजे से एक बजे तक पहली पाली की लिखित परीक्षा होगी। वहीं, दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी। इसमें दो बजे से 5:15 बजे तक लिखित परीक्षा का आयोजन होगा।

छह से 26 फरवरी तक मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित होगी। मतलब परीक्षार्थियों को 5 मिनट का ब्रेक नहीं मिलेगा। इससे पहले ओएमआर शीट की परीक्षा के आधार पर शिड्यूल जारी किया गया था, जिसमें एक पाली की परीक्षा के बीच में पांच मिनट का ब्रेक निर्धारित था। लेकिन ओएमआर शीट के जरिये परीक्षा नहीं होगी, लिहाजा 5 मिनट के ब्रेक को हटा दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक मैट्रिक की परीक्षा का संचालन प्रश्न सह उत्तरपुस्तिका के माध्यम से और इंटरमीडिएट की परीक्षा का संचालन 24 पेज की सादी उत्तरपुस्तिका के माध्यम से होगी।जैक के मुताबिक । बहुविकल्पीय प्रश्न के चार विकल्प दिए जाएंगे। वहीं परीक्षा में 30 प्रतिशत अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न, 50 प्रतिशत अंकों के लघु उत्तरीय-दीर्घ उत्तरीय प्रश्न और 20 अंकों के आंतरिक मूल्यांकन होंगे। पहली पाली में मैट्रिक की परीक्षा आयोजित की जायेगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...