केंद्रीय दुर्गा पूजा साउथ जोन कमिटी की बैठक बागबेड़ा में प्रशासन की उपस्थिति में संपन्न

जमशेदपुर : बागबेड़ा कॉलोनी के रोड नंबर एक स्थित ब्राह्मण भवन में रविवार को केंद्रीय दुर्गा पूजा कमेटी साउथ जोन की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता कमेटी के उपाध्यक्ष परमात्मा मिश्र ने की. बैठक में स्वागत भाषण कमेटी के सचिव हरि मुखी ने की. बैठक में जुगसलाई, बागबेड़ा, हरहरगुट्टू व बर्मामाइंस की सभी 30 पूजा कमेटियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

उन्होंने सड़क, लाइट, बागबेड़ा पुल मरम्मत आदि मांगों को रखा. इस दौरान उपस्थित जुगसलाई, बागबेड़ा एवं जुगसलाई थाना प्रभारियों ने पूजा कमेटियों के पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों की ओर से रखी गयी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. साथ ही जिला प्रशासन के मार्गदर्शन के अनुसार शांतिपूर्ण पूजा संपन्न कराने पर बल दिया.

पूजा के पश्चात समय से विसर्जन कर सुरक्षित घर लौटने का भी सुझाव दिया गया. उन्होंने कहा कि आवश्यकता के अनुसार विभिन्न पूजा पंडालों में समय से स्लैग उपलब्ध करा दिया जायेगा. बैठक में केंद्रीय दुर्गापूजा कमेटी के महंमंत्री आशुतोष सिंह ने कहा कि सभी समस्याओं का समाधान करने की व्यवस्था पहले ही कर दी गयी है. इसे लेकर हम वचनबद्ध हैं.

बैठक में कमेटी के सचिव रामबाबू सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष उपेंद्र सिंह, जिला परिषद सदस्य कविता परमार, पारस मिश्रा, रोहित काबरा समेत साउथ जोन अंतर्गत सभी पूजा पंडालों के पदाधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित थे. कमेटी के सह सचिव कमलेश दुबे ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Related Articles