कोडरमा। पूरा देश आज गणतंत्र दिवस मना रहा है। इसी कड़ी में झुमरी तिलैया कोडरमा के जगन्नाथ जैन महाविद्यालय में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया । इस दौरान ध्वाजारोहण के साथ-साथ कालेज के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया। मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मिथिलेश उपाध्याय ने झंडातोलन के बाद कालेज के छात्र-छात्राओं के नाम संदेश दिया। उन्होंने गणतंत्र की अहमियत बताते हुए देश के संविधान को सर्वोच्च स्थान दिलाने का संकल्प छात्र-छात्राओं को दिलाया।

डॉ मिथिलेश ने कहा कि भारत का लोकतंत्र दुनिया में अनूठा है। हमें लोकतांत्रिक मूल्यों को अक्षुण्ण बनाये रखने में अपना योगदान देना चाहिये। जगन्नाथ जैन महाविद्यालय झुमरी तिलैया कोडरमा में 74वें गणतंत्र दिवस पर महाविद्यालय में कई तरह के सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम कर लोगों को देशभक्ति का संदेश दिया गया।

इस दौरान जगन्नाथ जैन कॉलेज के प्रो. इंचार्च डॉ एस. के सिन्हा, वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार, हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ निकहत प्रवीण, डॉ बलदेवराम, एवं सभी विभाग के शिक्षक उपस्थित रहे।

बी.एड .विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार, डॉ शमशाद आलम, डॉ अशोक अभिषेक, डॉ रिमझिम रुखरियार, डॉ एलिस मींज, डॉ अभय दास, डॉ विक्की पासवान, डॉ विजेंद्र कुशवाहा, डॉ गणेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, आनंद कुमार, रवि कुमार के अलावे महाविद्यालय के सभी प्रशिक्षु उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्नेहा, ललिता, शमा, शिल्पी, नीतू, अंजली, संगीता, स्वेता, स्वाति, सरिता, रिंकी, रश्मि, किरण, संतोष, सुमित, जितेंद्र, ने भाग लिया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...