धनबाद। बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्रीय कार्यालय में बुधवार को सीबीआई ने दबिश दी. इस दौरान सीबीआई की टीम कार्मिक विभाग असैनिक भवन में चार घंटे से अधिक समय से कागजातों की जांच कर रही है. CBI को देखते ही सभी अधिकारी और कर्मी में आपाधापी मच गई। कार्मिक प्रबंधक रत्नाकर मल्लिक से सीबीआई के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. इस कार्रवाई से बीसीसीएल क्षेत्रीय कार्यालय मे हड़कंप मच गई है.

क्षेत्र में मचा हड़कंप

सीबीआई की कारवाई शुरू होने का असर ब्लॉक दो कार्यालय में बरोरा क्षेत्रीय कार्यालय में भी देखने को मिला. एक तरफ जहां ब्लॉक दो क्षेत्र के अन्य अधिकारी सूचना पाते ही बाहर घूमने निकल गए, वहीं बरोरा एरिया के पदाधिकारी दोपहर बाद कार्यालय से गायब रहे. दोनों एरिया कार्यालय में दोपहर बाद ठेकेदारों का जमावड़ा लग जाता था, लेकिन टीम की दस्तक के बाद ठेकेदार बाहर जमघट लगाकर सीबीआई की गतिविधि का जायजा ले रहे थे.

ब्लॉक दो के कई पदाधिकारी और कर्मियों से ली पल पल की जानकारीः

इस दौरान सीबीआई टीम के अधिकारियों ने ब्लॉक दो के एजीएम एसबी कुमार, भूसंपदा पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, एपीएम के चालक शमसुर, रिजनल सिक्यूरिटी ऑफिसर सुरेश प्रजापति सहित कई कर्मियों से पूछताछ की है. सीबीआई की इस कार्रवाई के बाद से ब्लॉक दो क्षेत्रीय कार्यालय के अलावे एरिया वन में कार्यरत अधिकारियों के बीच खलबली मच गई है.

कार्मिक प्रबंधक से पूछताछ कर रहे हैं सीबीआई के अधिकारी

बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्रीय कार्यालय में सीबीआई की टीम ने बुधवार की दोपहर लगभग तीन बजे दबिश दी. सीबीआई टीम में आधा दर्जन से अधिक सदस्य हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई ने कार्मिक प्रबंधक रत्नाकर मल्लिक को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इस संबंध में सीबीआई कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. पिछले चार घंटे से से सीबीआई की टीम कार्मिक प्रबंधक से पूछताछ कर रही है और कारवाई जारी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...