पटना: गया के पूर्व एसएसपी निलंबित फरार चल रहे आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार के खिलाफ विशेष निगरानी इकाई की टीम ने आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है। वहीं आज उनके ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है ।आदित्य कुमार के पटना स्थित सगुना मोर दानापुर फ्लैट बेसिक कुंज कंपलेक्स में छापेमारी चल रही है। इसके अलावा उनके गाजियाबाद स्थित फ्लैट और उनके पैतृक आवास मेरठ यूपी में भी छापेमारी की जा रही है।

विशेष निगरानी विभाग के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आईपीएस आदित्य कुमार तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गया पर सरकारी सेवा में रहते हुए गलत तरीके से संपत्ति जमा करने का आरोप है। उनके द्वारा प्राप्त वेतन एवं अन्य ज्ञात स्रोतों की तुलना में बहुत ही अधिक है। इसी आरोप पर उनके खिलाफ एक करोड़ 33 लाख 18 हजार 140 रुपए गैरकानूनी और नाजायज ढंग से संपत्ति अर्जित करने के कारण उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

निलंबित आईएएस अधिकारी आदित्य कुमार के खिलाफ कई धारा में मामला दर्ज किया गया है। दरअसल बिहार के महानिदेशक संजीव कुमार सिंघल को उनके द्वारा अपने दोस्त के माध्यम से पटना हाई कोर्ट केस फर्जी जज बनवा कर उन पर लगे आरोप को मिटाने की कोशिश की गई थी। जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया और तब से वह फरार चल रहे हैं। उनके खिलाफ इस्तेहार जारी हो चुका है और उनका एंटीसिपेटरी बैल भी कैंसिल हो चुका है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...