चाईबासा : कोल्हान प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार व कोल्हान रेंज के डीआईजी अजय लिंडा ने रामनवमी पर्व को लेकर सोमवार को तीनों जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की. आयुक्त ने सभी उपायुक्त को निर्देश दिया कि 28 मार्च से 31 मार्च तक कोई पदाधिकारी व कर्मचारी जिला मुख्यालय छोड़कर नहीं जा सकते हैं. विशेष परिस्थिति पर उपायुक्त के अनुमोदन के बाद ही छुट्टी प्रदान की जाएगी.

ड्रोन कैमरे से जुलूस की निगरानी

आयुक्त ने निर्देश दिया कि जुलूस मार्ग की जांच करें. मार्ग में मौजूद सीसीटीवी कैमरे की जांच करें. आवश्यकता अनुसार अस्थायी सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य करें. जरूरत के अनुसार जुलूस मार्ग पर बैरिकेडिंग करें, ताकि जाम न लगे. जुलूस की निगरानी ड्रोन कैमरे से अवश्य करेंगे. भड़काऊ गाने व सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखें. असामाजिक अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई करें.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...