जेल से निकला… और थाने में दारोगा की कुर्सी पर बैठ बना डाला रील, वायरल VIDEO पर मचा बवाल
He came out of jail… and made a reel sitting on the inspector's chair in the police station, there was an uproar over the viral video

Viral Video: सोशल मीडिया पर फेमस होने का ट्रेंड इस कदर चल पड़ा है कि युवा बिना सोचे समझे कुछ भी कर रहे हैं। ये जाने बगैर की इस हरकत से वो जेल भी जा सकते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो के अनुसार, एक अनजान युवक थाने में दाखिल होता है, फिर स्टाइल में दारोगा की कुर्सी पर बैठ जाता है। दूसरे एक वीडियो में पुलिसकर्मी को सैल्यूट मारता हुआ भी दिख रहा है।
यह लड़का थाने में घुसकर थानेदार की कुर्सी पर बैठकर भोजपुरी अश्लील गानों पर रील्स बना रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हद तो तब हो गई जब इतना सब होने के बाद गिद्धौर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार को कुछ पता नहीं है.
वायरल वीडियो उनके ही थाने में घुसकर युवक ने बनाया है। ये वीडियो जिलेभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर रील्स वायरल होने के बाद गिद्धौर थाना की पुलिस की काफी फजीहत हो रही है।
खुलेआम एक युवक थाना में घुसकर थानेदार के कुर्सी पर बैठकर भोजपुरी गानों पर रील्स बना रहा है और सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है। लोगों में अब यह चर्चा होने लगी है कि जो पुलिस दूसरे को सुरक्षा देने की बात करती है। उसकी कुर्सी खुद से खतरे में है। खुलेआम एक मनचला युवक थाना में घुसकर थानेदार के कुर्सी पर बैठकर भोजपुरी अश्लील गानों पर रील्स बना रहा है और सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि युवक गिद्धौर बाजार का रहने वाला है। युवक का नाम गोलू कुमार है। युवक की मां गिद्धौर दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नर्स का काम करती है। बताया जाता है कि सरस्वती पूजा में लडाई हुई थी।
उस समय 30-31 दिन जेल में रहना पड़ा था। गोलू सब्जी बेचकर गुजारा करता है। जेल में रहकर लौटा और निकलते ही थाने में बैठकर रिल्स बना दिया जो अब वायरल है।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की काफी फजीहत हो रही है, हालांकि इस मामले में युवक का कहना है कि ‘हा मुझसे गलती हो गयी है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद जमुई एसपी चंद्र प्रकाश ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है। हालांकि अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में युवक पर कार्रवाई करती है या नहीं ।









