रांची: हेमंत सोरेन सरकार एक्शन में है। एक सप्ताह के भीतर हेमंत कैबिनेट की दूसरी बैठक होने जा रही है। 1 सितंबर को कैबिनेट की बैठक बुलायी गयी है। अभी प्रांरभिक जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक 20 से ज्यादा एजेंडे पर इस कैबिनेट में चर्चा होगी। इससे पहले 24 अगस्त को कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसमें शिक्षक भर्ती और पुलिसकर्मियों को क्षतिपूर्ति अवकाश सहित 38 फैसले पर कैबिनेट की मुहर लगी थी।

कैबिनेट की बैठक शाम 4:00 बजे से प्रोजेक्ट भवन सभागार में आयोजित होगी। इस बैठक में राज्य से जुड़ी कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए जाएंगे। कैबिनेट को लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. सभी विभागों को अपने प्रस्ताव भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

माना जा रहा है अगली बैठक में नयी भर्तियों को लेकर अन्य विभागों से भी मिले प्रस्तावों पर भी हेमंत सरकार मुहर लगायेगी। कैबिनेट के पिछले फैसलों को देखें तो वो सभी फैसले सरकार की छवि को चमकाने वाले रहे हैं, लिहाजा इस कैबिनेट में भी सरकार कुछ बड़े और जनप्रिय फैसले ले सकती है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...