रांची। हेमंत कैबिनेट की बड़ी बैठक आज होने वाली है। मंत्रालय में शाम 5 बजे होने वाली इस कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले ले सकती है। कैबिनेट में 2 दर्जन से ज्यादा मुद्दे चर्चा के लिए रखे गए हैं।

जानकारी के मुताबिक शहरों में होल्डिंग टैक्स तय करने के नियम में बदलाव का प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में रखा जायेगा। विधानसभा कुछ विधेयक पर भी चर्चा हो सकती है। वहीं कुछ नई नियुक्तियों को लेकर भी आज की कैबिनेट में मुहर लग सकती है। स्थानीयता को लेकर भी आज की बैठक में चर्चा होगी, जबकि नियोजन नीति को लेकर चल रहे विरोध को लेकर भी आज की बैठक में चर्चा हो सकती है

होल्डिंग टैक्स का बदलेगा नियम

राज्य शहरी विकास प्राधिकार (सूडा) के निदेशक अमित कुमार की अध्यक्षता वाली आठ सदस्यीय कमेटी ने होल्डिंग टैक्स गणना की प्रक्रिया में संशोधन करने का सुझाव दिया था। कमेटी ने प्रमंडलीय स्तर पर सर्किल रेट का औसत निकाल उसका 20 प्रतिशत अतिरिक्त जोड़ कर होल्डिंग टैक्स की अधिकतम दर निर्धारित करने की अनुशंसा की है। हालांकि, कमेटी के सुझाव पर पर तैयार किये गये संशोधन प्रस्ताव में होल्डिंग टैक्स की निर्धारित दरों में बदलाव की कोई बात नहीं की गयी है। टैक्स गणना के फारमूले में बदलाव से उन शहरियों को राहत मिलेगी, जिनका होल्डिंग टैक्स बेतहाशा बढ़ गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...