Businessman’s wife shot dead, case related to extortion, police engaged in investigation

जमशेदपुर। झारखंड के जमशेदपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। जमशेदपुर के प्लाईवुड कारोबारी रवि अग्रवाल की 39 वर्षीय पत्नी ज्योति अग्रवाल की शुक्रवार रात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मामला रंगदारी से जोड़कर देखा जा रही है। फिलहाल सभी मामलों पर पुलिस जांच कर रही है।

सोनारी आस्था हाईटेक सिटी के रहने वाले जमशेदपुर के व्यवसायी रवि अग्रवाल की पत्नी ज्योति अग्रवाल की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना एनएच-33 पर कांदरबेड़ा चौक के पास उस समय घटी जब व्यवसायी हाईवे से जमशेदपुर की ओर लौट रहे थे. जब वे कांदरबेड़ा चौक के पास पहुंचे तो अपराधियों ने उनकी कार रोकी और पिस्तौल दिखायी. 

रवि अग्रवाल और उनकी पत्नी ने अपराधियों का विरोध किया. जिसके बाद अपराधियों ने उनकी पत्नी ज्योति अग्रवाल को गोली मार दी. गोली ज्योति के सिर में लगी. घटना के बाद आनन-फानन में रवि अग्रवाल अपनी पत्नी को टीएमएच ले गये, जहां डॉक्टरों ने ज्योति को मृत घोषित कर दिया गया. बताया जा रहा है कि मामला रंगदारी से जुड़ा हो सकता है. व्यवसायी रवि अग्रवाल की सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइंयाडीह में दुकान है.

25 लाख रुपए मांगी जा रही थी रंगदारी

प्लाई वुड के कारोबारी रवि अग्रवाल से 25 लाख रुपए की रंगदारी मांगी जा रही थी. रवि अग्रवाल की सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के स्लैग रोड पर प्लाईवुड की दुकान है. उनके दुकान के बाहर उनकी गाड़ी पर 27 फरवरी और 28 फरवरी को 2 दिन लगातार किसी ने रंगदारी मांगने का पत्र रख दिया था. उसमें कहा गया था कि 25 लाख रुपए सोनारी के दो मोहानी में पहुंचा दो. रंगदारी मांगे जाने के बाद उन्हें धमकी भी दी गई थी. इसके बाद उन्होंने सीतारामडेरा थाने में 29 फरवरी को मामले की शिकायत दर्ज कराई थी.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...