रांची। झारखंड विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होगा। बजट सत्र की शुरुआत विधानसभा अध्यक्ष के प्रारंभिक वक्तव्य के साथ होगी और इसके बाद राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन सदन को संबोधित करेंगे। अपने संबोधन में राज्यपाल राज्य सरकार की उपलब्धियों को सदन के समक्ष रखेंगे। 24 मार्च तक चलने वाले इस सत्र के दौरान राज्य सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयक सदन में रखने जा रही है। इससे पहले 3 मार्च को झारखंड सरकार का बजट पेश किया जाएगा।

मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए सत्र के दौरान पक्ष विपक्ष में आरोपों के तीर चलने की संभावना है। विपक्ष भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है। वही हेमंत सरकार भी विपक्ष के सवालों का जवाब पर पलटवार करने को तैयार है। इसके अलावा ईडी की कार्रवाई की जद में आए लोग भी विपक्ष के निशाने पर होंगे।

सत्ता पक्ष लगातार इस बात का आरोप विपक्ष पर लगा रहा है कि वह सरकार को अस्थिर करने का काम कर रही है। केंद्रीय एजेंसियों के जरिए सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है। बिगड़ती कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार और अन्य मुद्दों को लेकर विपक्ष के तीखे तेवर सदन में देखने को मिल सकते हैं । वहीं राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान कि विपक्ष तीखे तेवर दिखा सकता है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...