नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना 5वां और देश का 75वां बजट पेश कर रही हैं। सीतारमण ने कहा कि यह अमृतकाल का पहला बजट है, जो पिछले बजट में खड़ी की गई नींव पर पड़ा है। हम ऐसा भारत चाहते हैं, जहां महिलाओं, किसानों, अनुसूचित जाति समेत सभी को जगह मिले।

बजट में महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को सौगात

  • महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी. इसमें महिलाओं को 2 – लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज़ मिलेगा. वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से 9 लाख की जा सकती है
  • पीएम प्रणाम योजना की शुरूआत, बजट में बड़े ऐलान P
  • कमर्शियल विवाद के निपटारे के लिए सरकार विवाद से विश्वास- 2 – योजना लाएगी.
  • पीएम प्रणाम योजना की शुरूआत होगी. यह योजना वैकल्पिक
  • उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए होगी. इसके अलावा गोबर्धन स्कीम के
  • तहत 500 नए संयंत्रों की स्थापना की जाएगी

बजट में वित्त मंत्री के बड़े ऐलान

पहचान पत्र के तौर पर PAN को मान्यता सीवर सफाई मशीन आधारित करेंगे।

  • AI के लिए सेंटर फॉर इंटेलिजेंस नगर निगम अपना बॉन्ड ला सकेंगे.
  • पीएम आवास योजना का फंड
  • पीएम आवास योजना के खर्च को 66% बढ़ाकर 79,000 करोड़ – रुपये से अधिक किया जा रहा है..
  • अगले 3 सालों में, सरकार आदिवासी छात्रों को समर्थन देने वाले 740 – एकलव्य मॉडल स्कूलों के लिए 38,800 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों को नियुक्त करेगी.
  • देश में 50 नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...