रांची । झारखंड राज्य आजीविका पीआरपी, बीएपी संघ के बैनर तले दक्षिणी छोटानागपुर प्रमण्डल के द्वारा आयोजित प्रमण्डल सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन स्वर्णरेखा होटल नगड़ी में किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सह प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष कांग्रेस बंधु तिर्की के उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करते हुए किया गया।

प्रमण्डल और राज्य संघ के द्वारा उन्हें संघ के पीआरपी, बीएपी के समस्याओं को माननीय मंत्री, सरकार में रखने के लिए पुष्पगुच्छ और पौधा देकर स्वागत सह सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिलों के पदाधिकारियों के द्वारा अपने समस्यों से अवगत कराया गया।

प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष नारायण महतो ने संघ के पीआरपी, बीएपी के द्वारा 2013 से JSLPS में अबतक के बिंदुओं को विस्तार से रखते हुए अपनी बातों से अवगत कराएं और संघ के द्वारा उन्हें चार सूत्री मांग का ज्ञापन सौंपा गया।

मंच से बंधु तिर्की के द्वारा यह आश्वाशन दिया गया कि चारो मांग वाजिब है और इसके लिए विभागीय मंत्री के साथ बैठक कर पूर्ण करने पर विचार करेंगे। साथ ही महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक रूप से स्वावलंबी बनाने के दिशा में निरंतर प्रयासरत रहने का संदेश दिए। इसके साथ ही जिलों के पदाधिकारी को बंधु तिर्की ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

साथ ही विशिष्ट अतिथि मज़बूल खान के आगमन के पश्चात संघ के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना कापरी, प्रदेश सचिव मुस्तकीम रज़ा के द्वारा संघ की मजबूती और मांग के लिए रणनीतियों पर चर्चा किये।

कार्यक्रम में झारखण्ड राज्य आजीविका पीआरपी, बीएपी के प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना कापरी, प्रदेश सचिव मुस्तकीम रज़ा, प्रदेश कोषाध्यक्ष ऋचा देवी, प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष नारायण महतो, प्रदेश सलाहकार सबिता देवी प्रमण्डल के पांच जिलों के पदाधिकारी और पीआरपी, बीएपी की उपस्थिति हुई।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...