Success Story: भैया कलेक्टर…भाभी एसपी…पापा BEO …मम्मी शिक्षिका …और अब परिवार का छोटा बेटा भी बन गया डिप्टी कलेक्टर! छत्तीसगढ़ की PSC 2022 में मुंगेली के डीएम राहुल देव के भाई शुभम देव सेकंड टॉपर रहे हैं। हालांकि पुरुषों के वर्ग में वो टॉपर हैं, जबकि ओवरऑल मेरिट लिस्ट में देखा जाये, तो उनकी रैंक सेकंड टॉपर है। अंबिकापुर के रहने वाले शुभम का ये छत्तीसगढ़ PSC में पहला प्रयास था, जिसमें उन्होंने शानदार सफलता हासिल की।

शुभम देव छत्तीसगढ़ कैडर के 2016 बैच के IAS अधिकारी और वर्तमान में मुंगेली कलेक्टर राहुल देव के भाई हैं। इनकी भाभी यानी कलेक्टर राहुल देव की पत्नी भावना गुप्ता वर्तमान में बेमेतरा जिले की एसपी हैं। वो छत्तीसगढ़ कैडर के 2014 बैच की IPS अफसर हैं। इनके पिता सरगुजा जिले में विकासखंड शिक्षा अधिकारी हैं, जबकि मां भी शिक्षिका हैं। अब शुभम देव के डिप्टी कलेक्टर बन जाने से पूरा परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

IIT कानपुर से बीटेक करने वाले शुभभ इससे पहले UPSC में भी कई बार मेंस और इंटरव्यू दे चुके हैं। ये बात अलग है कि उन्हें कामयाबी का अभी इंतजार है। कमाल की बात ये है कि PSC में टॉपर बनने के लिए शुभम ने ज्यादा दिनों तक तैयारी नही की। शुभम कहते हैं कि UPSC के एग्जाम के बाद थोडा़ टाइम था, तो मैंने 5-6 महीने की तैयारी में PSC दी, अच्छा रैंक आ गया, तो अच्छा लग रहा है।

शुभम देव ने कहा कि भले ही उनका लक्ष्य यूपीएससी है, लेकिन वे छत्तीसगढ़ में ही बतौर अधिकारी काम करना पसंद करेंगे। छत्तीसगढ़ में काफी संभावनाएं हैं। यह अच्छा प्रदेश है और तेजी से विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि यहां के विकास में अपना योगदान देकर उन्हें खुशी मिलेगी। शुभम ने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। लगातार प्रयास और नाकामी से सीखते हुए सफलता तक पहुंचा जा सकता है। प्रयास में समर्पण और निष्ठा बेहद जरूरी है। आपको अपने लक्ष्य का पीछा करना होता है और कामयाबी उसी के बलबूते मिल पाती है। उन्होंने कहा कि वे न तो फेसबुक पर हैं और न ही उनका कोई व्हाट्सएप अकाउंट है। मोबाइल का इस्तेमाल वे सिर्फ बात करने के लिए करते हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...