दुमका । दुमका आसपास के इलाके में आए दिन असामाजिक तत्व और क्राइम करने की इच्छा रखने वाले युवक नई नई घटना को अंजाम दे रहे हैं। आज एक सिपाही की आदिवासी युवकों द्वारा पिटाई का मामला सामने आया है। घटना शनिवार दोपहर की है। करीब तीन दर्जन आदिवासी युवकों ने पुलिस लाइन स्थित आवास में घुसकर सिपाही वाहन चालक रंजीत पांडे को लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। गंभीर हालत में सिपाही को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रंजीत देवघर मधुपुर का रहने वाला है। घटना का कारण सतना नंबर को ऑटो चालक और युवकों के बीच हो रही कहासुनी में सिपाही के बीच बचाव करना बताया जा रहा है। घायल के बयान के आधार पर मामला दर्ज की जायेगी।

ये हैं मामला

17 नवंबर को दो आदिवासी युवक ऑटो से पुलिस लाइन के समीप उतरे थे। भाड़ा देने को लेकर दोनों की चालक से कहासुनी हो गई। सिपाही रंजीत पांडे ने बीच बचाव किया और कहा कि यहां पर ये सब नहीं करें । लोग यही सोचेंगे कि कोई सिपाही चालक से उलझ रहा है। इसके बाद सिपाही और युवकों में गाली गलौज भी किया। युवक ने बुलेट की तस्वीर लेने के बाद उसे परिणाम भुगतने की धमकी देते चले गए।

दोपहर करीब 1:00 बजे आधा दर्जन आदिवासी युवक नगर थाने पहुंचे और प्रभारी से शिकायत की कि सिपाही ने जातिसूचक गालियां दी है। मामला जातिसूचक का था इसलिए प्रभारी ने सभी को sc-st थाने भेज दिया। अभी सभी युवक थाने के गेट से बाहर ही निकले थे कि नगर थाने को सूचना मिली कि कुछ लोग सिपाही की पिटाई कर रहे हैं। जब तक पुलिस वहां पर पहुंची तब तक युवक पिटाई करके भाग गए थे। पिटाई करने वालों ने सिपाही की नाक तोड़ दी और पिटाई इतनी ज्यादा की थी जिस वजह से पीठ पर गहरे निशान पड़ गए थे। पूरी तरह जख्मी सिपाही को मेडिकल में भर्ती कराया गया।

घायल रंजीत ने बताया कि दो पुरानी घटना का बदला लेने के लिए आदिवासी युवक ने आवास से खींचा, और लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। उसका कसूर सिर्फ इतना है कि उसने ऑटो चालक से हो रही कहासुनी में बीच-बचाव किया था।

नगर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक नवल किशोर सिंह ने कहा कि अगर आदिवासी लड़कों के साथ सिपाही ने गाली गलौज की थी तो शिकायत दर्ज करानी थी। मारपीट कर कानून का हाथ में लेना गलत है। पिटाई करने वालों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है, सिपाही के बयान पर मामला दर्ज किया जाएगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...