घूसखोर गिरफ्तार : PWD के दो इंजीनियर सहित तीन गिरफ्तार, 2 लाख रुपये CBI ने पकड़ा, तलाशी के दौरान मिले 73 लाख रुपये कैश

Bribery arrested: Three including two PWD engineers arrested, CBI seizes Rs 2 lakh, Rs 73 lakh cash recovered during search

CBI Trap News: घूसखोरी मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। दो इंजीनियर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये कार्रवाई पुडुचेरी में हुई है, जहां सीबीआई ने पुडुचेरी सरकार के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में काम करने वाले दो इंजीनियरों समेत तीन आरोपियों को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया।

 

जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों में पीडब्ल्यूडी विभाग के मुख्य अभियंता और कार्यकारी अभियंता तथा पीडब्ल्यूडी का एक निजी ठेकेदार शामिल है। दो लाख रुपये घूस की राशि के लेन देन के तुरंत बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक जब सीबीआई ने इनके ठिकानों की तलाशी ली तो करीब 73 लाख रुपये कैश बरामद हुए।

 

जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामलों में विभिन्न विभागों के कई अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले 22 मार्च को जांच एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में कथित तौर पर 35,000 रुपये की रिश्वत मांगने और लेने के आरोप में एक वन रक्षक को गिरफ्तार किया था।

 

जबकि 20 मार्च को सीबीआई ने पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के सीनियर जीएम उदय कुमार को मुंबई की कंपनी केईसी इंटरनेशनल के एक अधिकारी से 2.5 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उदय कुमार की पोस्टिंग राजस्थान के अजमेर में थी।

 

यह रिश्वत केईसी इंटरनेशनल और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के साथ किए गए करार और उससे जुड़े बिल को पारित कराने के एवज में कथित तौर पर दी जा रही थी। KEC इंटरनेशनल कंपनी के DGM सुमन सिंह को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया । जबकि 19 मार्च को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के संरक्षण सहायक और नासिक में एक संविदा कर्मचारी सहित दो लोगों को भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया गया।

 

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के संरक्षण सहायक दीपक चौधरी और नासिक स्थित एएसआई पांडवलेनी कार्यालय के एमटीएस में कार्यरत संविदा कर्मचारी प्रकाश काकलिज के रूप में हुई है।

Related Articles