स्कूल न्यूज : गर्मी के कारण जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. बिहार के कई जिलों में को देखते हुए स्कूल का समय बदल दिया गया जबकि शेखपुरा और मुजफ्फरपुर में तो क्लास् पांचवी तक के स्कूलों को 22 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है. बिहार में गर्मी (Bihar Weather) से आमजनता त्रस्त हो गयी है. स्कूल के समय में भी परिवर्तन कर दिया गया है. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को सुखाड़ और हिट वेव को लेकर हाई लेवल मीटिंग बुलाई है.

राजधानी पटना भयंकर लू से तप रहा है. 43 साल का पटना में रिकॉर्ड टूट गया है. राजधानी पटना में मंगलवार को तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया. इससे पहले इस महीने में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 29 अप्रैल 1980 में 44.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था. बहरहाल राजधानी पटना में तापमान बढ़ने के कारण स्कूरों के समय में भी फेरबदल किया गया है

तीन दिनों से पटना हीट वेव की चपेट में

पिछले तीन दिनों से पटना लगातार हीट वेव की चपेट में है. सबसे भयंकर लू उत्तरी बिहार के मोतिहारी व खगड़िया और दक्षिण-पूर्वी बिहार का बांका झेल रहा है. यहां पारा अधिकतम सामान्य से साढ़े सात डिग्री सेल्सियस तक गया है. इसके अलावा उत्तरी बिहार के सुपौल, सबौर, भागलपुर, पूर्णिया, वैशाली व कटिहार जिलों के अलावा औरंगाबाद , शेखपुरा, नवादा और हरनौत भी शामिल हैं. पिछले लगभग एक सप्ताह के आंकड़ों पर नजर डालें तो शेखपुरा पांच बार सबसे अधिक गर्म जिला रहा. 

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...