रांची : नौकरी की तलाश में घूम रहे युवाओं के लिए एक बहुत अच्छी खबर है। 18 अगस्त को रांची में नौकरी के लिए भर्ती कैंप लगाया जा रहा है। जिसमें देश की तीन नामी निजी कंपनियां भर्ती कैंप लगा रही है। यह कैंप रांची अवर प्रादेशिक नियोजनालय सह मॉडल करियर सेंटर रांची में लग रहा है। यह कैंप सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे तक चलेगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन अपने निकटतम नियोजनालय में जाकर करवा सकते हैं। इसके अलावा अभ्यार्थी www.rojgar.jharkhand.gov.in / www.ncs.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।

अभ्यर्थी को सुबह 10:00 बजे से लेकर 11:30 बजे तक अपनी उपस्थिति देनी होगी। इसके बाद वह कैंप में शामिल हो सकते हैं । भर्ती कैंप को लेकर अवर प्रादेशिक नियोजनालय के नियोजन पदाधिकारी ने कहा है कि ये नियुक्ति निजी क्षेत्र के खाली पद की है , इसलिए चयन प्रक्रिया में नियोजनालय का किसी प्रकार का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा।

भर्ती कैंप कंपनी

स्टूडेंट्स ट्रेनी के पोस्ट पर सबसे ज्यादा भर्ती

कैंप के लिए तीनों कंपनियों के द्वारा अलग-अलग पदों पर नियुक्ति के लिए इंटरव्यू आयोजित की गई है। इन कंपनियों के द्वारा सिक्योरिटी गार्ड, डिलीवरी ब्वॉय, एंबुलेंस ड्राइवर, कॉल सेंटर, एलआईसी एजेंट ,108 एंबुलेंस कॉल सेंटर, वेयरहाउस पैकिंग, वेयरहाउस लोडिंग-अनलोडिंग आदि पद पर बहाली की जाएगी । सिक्योरिटी गार्ड के लिए लंबाई 5 फीट 7 इंच होना अनिवार्य है। चयनित अभ्यर्थियों को काम के अनुसार 12,000 से लेकर 20,000 रुपए तक की सैलरी दी जाएगी। इंटरव्यू के लिए आयु सीमा 18 साल से 40 तक निर्धारित हैं।

भर्ती कैंप में अभ्यर्यों को नियोजक के समक्ष अपने सभी मूल प्रमाण पत्र, उसकी एक एक छाया प्रति और बायोडाटा (2 कॉपी) , दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ इंटरव्यू में उपस्थित होना होगा। नियोजन पदाधिकारी की ओर से कहा गया है कि कोरोना को देखते हुए सभी अभ्यर्थियों को कोविड-19 के लिए के दिशा निर्देशों का अनुपालन करना होगा। इसके तहत सामाजिक दूरी सोशल डिस्टेंस, फेस मास्क , सेनीटाइजर, ग्लब्स आदि का प्रयोग जरूरी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...