Breaking : भारत-इंग्लैंड वनडे मैच से पहले बाराबती स्टेडियम में मची भगदड़!

ओडिशा के कटक स्थित बाराबती स्टेडियम में भगदड़ मचने की खबर सामने आ रही है.बता दें कि बाराबती स्टेडियम में भारत एवं इंग्लैंड के बीच 9 फरवरी को वनडे सीरीज के तहत दूसरा एकदिवसीय मैच खेला जाएगा.
लेकिन उससे पहले बुधवार को टिकट काउंटर पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई.
अलग – अलग मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भीड़ इतनी बढ़ गई कि भगदड़ जैसी स्थिति बन गई, कुछ लोग बेहोश भी हो गए.
कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. टिकट खरीदने आए लोगों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण इस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई है.