चतरा,: लातेहार, पलामू और चतरा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र लावालौंग के मी गांव के समीप पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गया है। मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में 25 लाख का इनामी नक्सली गौतम पासवान मारा गया है। वह लातेहार, पलामू और चतरा जिले का सबजोनल कमांडर है।

मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ सुबह नौ बजे के करीब हुआ है। यह मुठभेड़ लावालोंग (चतरा) कोबरा 203 की टीम और नक्सलियों के बीच हो रही है। 25 लाख का इनामी नक्सली सब जोनल कमांडर गौतम पासवान के साथ पांच अन्य नक्सलियों के मारे जाने की बात सामने आ रही है। जिनकी पहचान नहीं हुई है। मुठभेड़ स्थल से इंसास, एक 47 श्री 15 का राइफल बरामद हुआ है। पलामू चतरा सीमा पर चल रहा अभियान

मिली जानकारी के मुताबिक एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर सुरक्षा बलों ने पलामू चतरा सीमा पर माओवादियों के खिलाफ अभियान शुरू किया था। इस अभियान में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन, जैप, आईआरबी के साथ-साथ पलामू और चतरा के जिला बल को लगाया गया था। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में नक्सल सामग्री भी बरामद होने की बात सामने आ रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...