नई दिल्ली। शराब घोटाले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। आप पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है. करीब 10 घंटे पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। इससे पहले आज यानी बुधवार 4 अक्टूबर 2023 को सुबह से ही प्रवर्तन निदेशालय की टीमें उनके घर और कैंप ऑफिस में छापेमारी कर रही थीं. इसी शराब घोटाले में दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहले से ही जेल में हैं।

संजय सिंह के घर पर ED की छापेमारी की खबर के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला था। संजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई को आप ने राजनीतिक बताया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव नजदीक आने पर ईडी, सीबीआई, आय़कर विभाग और पुलिस-सभी एजेंसियां सक्रिय हो जाएंगी. कल पत्रकारों के परिसरों पर छापे मारे थे और आज संजय सिंह के परिसर पर. ऐसे कई छापे मारे जाएंगे, लेकिन डरने की कोई बात नहीं है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...