धनबाद : धनबाद में एक बार फिर धरती कांपी है. शनिवार सुबह करीब नौ बजकर आठ मिनट पर लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किये. भूकंप आने की खबर से जिले के कई इलाकों में अफरा-तफरी मच गयी. लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गये. हालांकि इस भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है.

बता दें कि धनबाद में लगातार भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं. इससे पहले 23 नवंबर को भी दोपहर लगभग 3:43 मिनट पर सरायढेला, स्टील गेट, कोयलानगर, कार्मिक नगर, जगजीवन नगर समेत विभिन्न क्षेत्रों में धरती कांपी थी. इस खबर से लोग दहशत में आ गये थे और अपने-अपने घरों से बाहर निकल गये थे. हालांकि इस भूकंप से किसी तरह के जान माल के क्षति नहीं हुई थी.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...