मुंबई। जसप्रीत बुमराह टी-20 में 250 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गये हैं। आईपीएल में सनराईजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में जसप्रीत ने एक विकेट लेते ही ये रिकार्ड अपने नाम कर लिया। टी-20 में 250 विकेट लेने वाले वो भारत के इकलौते गेदंबाज है। इससे पहले बुमराह ने हैदराबाद के वाशिंगटन सुंदर को क्लीन बोल्ड कर टी-20 क्रिकेट में अपना 250वां शिकार बनाया।
बुमराह ने 206 टी-20 मैच में 250 विकेट हासिल किये हैं। इसमें मुंबई इंडियंस, गुजरात के अलावे भारत की तरफ से खेले गये टी-20 मैच हैं। जसप्रीत के 250 विकेट के बाद भुवनेश्वर कुमार का नंबर है, जिसने 223 विकेट, जयदेव ने 201 विकेट, विनय कुमार ने 194 विकेट और इरफान पठान ने 173 विकेट लिये हैं।
बुमराह ने इस सीजन के 13 मैच में 12 विकेट लिये हैं। टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले वो गेंदबाज हैं। बुमराह ने जैसे ही 250वां विकेट लिया, टीवी कमेंटेटर उनकी पत्नी संजना भी ग्राउंड पर मौजूद था, उनका रिएक्शन टीवी पर भी डिस्प्ले हुआ।