जमशेदपुर । आज टाटा स्टील में बोनस समझौता हो जायेगा। हालांकि प्रबंधन और यूनियन के बीच बोनस फॉर्मूला को लेकर अब तक सहमति नहीं बन सकी है, लेकिन आज माना जा रहा है कि सुलह के फार्मूले पर सहमति बन सकती है। खबर ये है कि इस बार टाटा कर्मियों को बंपर बोनस मिलेगा। टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन जमशेदपुर लौट आये हैं।

इससे पहले मंगलवार को भी प्रबंधन और यूनियन के बीच जनरल ऑफिस में बोनस वार्ता हुई थी, लेकिन लगभग तीन घंटे चली वार्ता सहमति तक नहीं पहुंची। प्रबंधन की ओर से कंपनी के ग्रुप चीफ आइआर जुबिन पालिया, हेड राहुल दुबे और यूनियन से अध्यक्ष संजीव चौधरी, महामंत्री सतीश कुमार सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश कुमार शामिल हुए थे।

जानकारी के मुताबिक इस बार कर्मचारियों को औसतन 80 हजार रुपये तक बोनस मिल सकता है। जबकि स्टील वेज वाले पुराने ग्रेड के कर्मचारियों का बोनस 2.30 लाख तक होगा। टाटा स्टील में इस बार 33011 करोड़ रूपये के मुनाफा हुआ है। इस आधार पर बोनस की राशि तय की जायेगी।टाटा स्टील में पिछली बार एनएस ग्रेड के कर्मचारियों की न्यूनतम राशि 34290 रूपये था, जबकि बोनस की औसतन राशि 1,26, 066 रूपये तक मिली थी, जो इस बार 2 लाख 30 हजार रूपये तक होगा। अधिकतम बोनस 3 लाख 59 हजार 029 रूपये थी, जो इस बार बढ़कर 5 लाख तक जा सकता है।

20% बोनस के अलावे गिफ्ट या अतिरिक्त राशि की डिमांड

यूनियन पुराने बोनस फार्मूले के तहत 20 प्रतिशत बोनस के अलावा गिफ्ट या अतिरिक्त राशि की मांग पर अड़ी हुई है. यही वजह है कि मंगलवार को बोनस वार्ता में सहमति नहीं बन सकी. पिछले वित्तीय वर्ष में टाटा स्टील को शुद्ध मुनाफा 41,749 करोड़ रुपये हुआ है. जिसमें लगभग 7000 करोड़ टाटा स्टील अंगुल का मुनाफा है. एक्सेप्शनल में राशि सात हजार से आठ हजार के बीच आ रही है. जिससे बोनस योग्य राशि 25 हजार करोड़ के लगभग हो रही है. इसी राशि पर कर्मचारियों को बोनस मिलेगा. कर्मचारियों के कुल बेसिक और डीए का 20 फीसदी से ज्यादा बोनस की राशि नहीं मिलेगी. वर्तमान में टाटा स्टील के कर्मचारियों का कुल बेसिक और डीए लगभग 1600 करोड़ है. जो इस बार 1700 करोड़ के आसपास होगा. ऐसे में 1700 का 20 प्रतिशत जोड़ने पर बोनस की राशि 350 करोड़ तक होने की संभावना है. टाटा स्टील के बाद ही शहर की अन्य कंपनियों में बोनस की उम्मीद

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...