पश्चिम चंपारण: बेतिया में विजिलेंस की टीम ने कार्रवाई की है और एक भ्रष्ट पदाधिकारी को गिरफ्तार किया है. मझौलिया के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार को 55 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया. जन वितरण प्रणाली दुकान का लाइसेंस रद्द नहीं करने के एवज में घूस के रूप में इस राशि की मांग की गयी थी।

लाइसेंस देने के नाम पर मांगी रिश्वत

दरअसल आवेदक अजीत कुमार ओझा ने निगरानी विभाग को आवेदन दिया था कि एमओ शैलेंद्र कुमार के द्वारा उनसे 55 हजार की बड़ी राशि रिश्वत में मांगी जा रही है. लाइसेंस देने के नाम पर उनसे रिश्वत मांगी जा रही है. जिसके बाद निगरानी विभाग की टीम ने जाल बिछाया और आज बुधवार को अल सुबह एमओ शैलेंद्र कुमार को 55 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...