रांची: सचिवालय घेराव के दौरान 11 अप्रैल को धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में फंसे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश सहित भाजपा के पांचों नेता धुर्वा थाना पहुंचे. सभी पुलिस के नोटिस का जवाब देने पहुंचे थे. धुर्वा थाना में करीब आधा घंटा तक हुई इस पूछताछ के दौरान भाजपा नेताओं ने थाना प्रभारी को साफ शब्दों में कहा कि हम भाजपा के कार्यकर्ता कानून का पालन करने वाले अनुशासित लोग हैं. ऐसे में उन पर जो आरोप लगाए गए हैं, वह बेबुनियाद है।

थाना प्रभारी विमल नंदन सिन्हा के सामने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, रांची विधायक सीपी सिंह, हटिया विधायक नवीन जयसवाल, कांके विधायक समरी लाल और भाजपा मीडिया सह प्रभारी अशोक बड़ाईक हाजिर हुए. आधे घंटे तक चली पूछताछ के दौरान भाजपा विधायक सीपी सिंह ने धुर्वा थाना प्रभारी को भेजे गए नोटिस में लगाए गए धाराओं पर जवाब देते हुए कहा कि जहां पर कार्यक्रम स्थल था, वहां धारा 144 लागू ही नहीं की गई थी, ऐसे में धारा 144 का उल्लंघन का मामला कैसे बनता है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि हेमंत सरकार भाजपा कार्यकर्ताओं पर जितना केस करना है कर ले, हम डरने वाले नहीं हैं, झुकने वाले नहीं हैं. सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करती रहेगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...