रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा नेता मिस्फिका हसन के खिलाफ अवैध भूमि और संपत्ति अर्जन के मामले में पीई दर्ज करने की अनुमति दे दी है। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने मिस्फिका पर आरोप लगाया है कि वह पाकुड़ के ईलामी प्रखंड की मुखिया के पद पर रहते अवैध संपत्ति अर्जित की है। मुख्यमंत्री से एंटी करप्शन ब्यूरो ने इसी मामले में पीई (प्रारंभिक जांच) दर्ज करने की अनुमति मांगी थी जिसे स्वीकृति अब मिल गयी है।

मिस्फिका जमशेदपुर आईआर कांड संख्या संख्या-28/18 की आरोपी हैं. कंप्लेनेंट ने शपथ पत्र के साथ मिस्फिका के खिलाफ जो कंप्लेन लेटर एसीबी को दिया है. उसके मुताबिक, मिस्फिका के नाम से मई 2018 के बीच कुल 08 केवाला (रजिस्टर्ड डीड) और अन्य संपत्ति भी है. कंप्लेन लेटर में लगाये गये आरोपों की पुष्टि दुमका के तत्कालीन इंस्पेक्टर द्वारा दिये गये जांच रिपोर्ट में हुई थी और मामले की खुली जांच के लिए पीई दर्ज करने की अनुशंसा की गई थी.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...