लातेहार: जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता राजेंद्र साहू हत्याकांड का खुलासा हो गया। इस मामले में पुलिस ने दो शूटर समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में इन्होंने हत्या की वजह पैसे की लेनदेन बताई है।

पैसे के लेन देन की वजह से हुई हत्या

लातेहार पुलिस को आज इस मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। राजेंद्र साहू की हत्या टीएसपीसी उग्रवादी संगठन से पैसे की लेनदेन की वजह से की गई थी। टीएसपीसी के रीजनल कमेटी मेंबर आक्रमण गंझू के कहने पर राजेंद्र साहू की हत्या की गई है।

इस मामले में लातेहार पुलिस ने दो शूटर समेत चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें जितेंद्र विश्वकर्मा पिता बसंत विश्वकर्मा (बरडीहा, गढ़वा), शिवपूजन सिंह उर्फ मोटका पिता सुदामा सिंह (गनियारी खुर्द, धुरकी, गढ़वा), अश्विनी कुमार सिंह उर्फ बच्चन पिता श्रीराज कुमार सिंह (बोदरा, मझियाआं, गढ़वा), कुलदीप गंझू पिता मंगर गंझू (सेमरसोत, बालूमाथ) के रहने वाले हैं।

गिरफ्तार चारों लोग टीएसपीसी उग्रवाद संगठन के स्लीपर सेल के रूप में कार्य करते है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त किया गया चार पिस्तौल, 30 जिंदा गोली, चार मैगजीन, चार मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल, एक राउटर, दो टी-शर्ट, एक ट्राउजर व एक गमछा बरामद किया है। इसकी जानकारी एसपी अंजनी अंजन ने प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि राजेंद्र साहू को मारने से पहले सभी उग्रवादियों ने एक सप्ताह पहले से रेकी कर रहे थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...