बिपाशा बसु बनीं मां: शादी के 6 साल बाद बेटी को दिया जन्म, इसी साल अगस्त में की थी प्रेगनेंसी अनाउंस
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु मां बन गई हैं। एक्ट्रेस ने 12 नवंबर को लिटिल प्रिंसेस को जन्म दिया है। करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा लंबे समय से इस मोमेंट का इंतजार कर रहे थे। दोनों अपनी बेबी को लेकर काफी एक्साइटेड थे, आखिरकार शादी के 6 साल बाद कपल का इंतजार खत्म हुआ।
बेबी के जन्म से पहले ही बिपाशा ने बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू के में इस बात का खुलासा किया था कि वो चाहती हैं कि उनके घर बेबी गर्ल का जन्म हो। मीडिया से बातचीत में बिपाशा ने कहा- ‘जब भी बच्चे की बात आती थी, तो वो और करण हमेशा चाहते हैं कि घर पर बेटी का जन्म हो। इतना ही नहीं हम अपने बेबी को शी ही बुलाते हैं।
अगस्त में की थी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट
बिपाशा बसु ने इस साल अगस्त में अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी फैंस के साथ साझा की थी। तब से लेकर अभी तक बिपाशा ने सोशल मीडिया पर अपने प्रेग्नेंसी के दिनों की कई फोटो साझा कर चुकी हैं। बिपाशा ने कई मैटरनिटी शूट्स कराए हैं, साथ ही कपल ने प्रेग्नेंसी फेज के दौरान कई वीडियोज भी शेयर किए हैं, जिन्हें यूजर्स ने बेहद पसंद किया है। बता दें, काफी समय से बिपाशा और करण की प्रेग्नेंसी की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं। हालांकि, कपल ने कभी इस बात पर कोई रिएक्ट नहीं किया था।