पुरानी पेंशन न्यूज। एनएमओपीएस (पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संगठन) की बिहार इकाई द्वारा 10 दिसंबर 2023 को पटना में पुरानी पेंशन मानवाधिकार महारैली से पूर्व सभी जिलों में बाईक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें सभी एन पी एस से आच्छादित सदस्यों द्वारा भाग लिया गया।


आज पटना के सगुना मोड़ आयकर चौराहा होते हुए आर ब्लॉक चौराहा तक बाईक रैली का आयोजन किया गया।
एनएमओपीएस के प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय द्वारा बाईक रैली में शामिल लोगों के प्रतिआभार व्यक्त करते हुए बताया गया कि बिहार के लगभग 20 से 25 संघों ( सचिवालय संघ, भासा, नर्सेज यूनियन, अभियंता संघ, सिविल कोर्ट यूनियन, बिजली संघ, गोप गुट, रेलवे इत्यादि) के द्वारा रैली का समर्थन किया गया, साथ ही अन्य संगठन के द्वारा भी 1 से 2 दिन में अन्य सभी संगठन के द्वारा पूर्ण समर्थन की घोषणा की जाएगी।
श्री पांडेय द्वारा बताया गया कि इस रैली में पेंशन के मुद्दे को समर्थन देने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ भी भाग लेंगी।


प्रदेश महासचिव शशि भूषण कुमार द्वारा बताया गया कि 10 दिसंबर को पटना में एक विशाल रैली का आयोजन होने जा रहा है, इस हेतु गर्दनीबाग स्थित संजय गांधी स्टेडियम में तैयारी जोरों पर है।

अभियंता संघ के श्री नवीन कुमार तथा आशुलिपिक संघ के प्रभात सिंह द्वारा राज्य के सभी एनपीएस से आच्छादित सरकारी सेवकों से इस रैली में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की गई।

भासा के अध्यक्ष डॉक्टर महेश प्रसाद सिंह द्वारा रैली का पुरजोर समर्थन देते हुए उम्मीद जताई गई की रैली अभूतपूर्व होगी और सरकार हमारी मांग मानने पर मजबूर होगी।


बिजली संघ के महामंत्री मृगांशु शेखर तथा कौशिक कुमार द्वारा रैली की सफलता हेतु राज्य में कार्यरत सभी सेवा संगठनों से अपील की गई।

सरकारी वाहन चालक संघ के उपाध्यक्ष प्रभात कुमार द्वारा बताया गया कि रैली के माध्यम से हम सरकार के समक्ष पुरानी पेंशन बहाली की मांग को और मजबूती से रखेंगे ।

कार्यक्रम में बिजली संघ, शिक्षक संघ ,चिकिसक संघ , पशु चिकित्सक संघ, बिजली संघ, अभियंता संघ, अवर अभियता सेवा, सचिवालय सेवा संघ, भासा,सहकारिता सेवा संघ, लिपिकीय सेवा, आशुलिपिक सेवा तथा बिहार के सभी सेवा संघों के प्रतिनिधिवों ने भाग लिया
बाईक रैली में संगठन के लगभग सभी पदाधिकारी सहित 500 से अधिक एनपीएस कर्मियों द्वारा भाग लिया गया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...