IPL Auction 2026 : ऑक्शन में अचानक गूंजा बिहार का नाम… पप्पू यादव के बेटे पर भी लगी बोली, इस खिलाड़ी ने उड़ाए करोड़
अबू धाबी में पलटा पासा, पहली बार IPL में दिखेंगे बिहार के 7 खिलाड़ी

IPL Auction 2026 : IPL Auction 2026 ने इस बार ऐसा मोड़ लिया, जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। सीमित संसाधनों और लंबे संघर्ष से जूझता रहा बिहार, अचानक IPL ऑक्शन का बड़ा केंद्र बन गया। मंगलवार को अबू धाबी में हुए ऑक्शन में बिहार के 4 खिलाड़ियों पर बोली लगी, जबकि 3 खिलाड़ी पहले ही रिटेन किए जा चुके थे। यानी एक ही सीजन में बिहार के कुल 7 खिलाड़ी IPL में खेलते नजर आएंगे—यह अपने आप में इतिहास है।
सबसे बड़ा नाम बना आकाश दीप, आखिरी वक्त में बदली किस्मत
इस ऑक्शन की सबसे ज्यादा चर्चा रोहतास के तेज गेंदबाज आकाश दीप को लेकर रही। शुरुआती राउंड में जब उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला, तो ऐसा लगा मानो कहानी यहीं खत्म हो जाएगी। लेकिन एक्सीलरेटेड राउंड में अचानक बाज़ी पलटी और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें 1 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ लिया।
गौर करने वाली बात यह है कि पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने आकाश दीप को 8 करोड़ रुपये में खरीदा था।
IPL Auction 2026 : संघर्ष, मौत और आंसुओं के बीच बना सितारा: आकाश दीप की कहानी
आकाश दीप का सफर किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं।
16 साल की उम्र में पिता का साया उठा,
छह महीने बाद भाई की मौत,
और फिर बहन के साथ दिल्ली का रुख।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पर बैन के चलते उन्हें राज्य छोड़ना पड़ा। बंगाल में क्लब क्रिकेट खेला, रणजी टीम में जगह बनाई और आज वही आकाश दीप टीम इंडिया के लिए टेस्ट खेल चुके हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में 10 विकेट और अर्धशतक लगाकर उन्होंने इतिहास रच दिया—यह उपलब्धि उन्होंने अपनी कैंसर पीड़ित बहन को समर्पित की थी।
IPL Auction 2026 : मां के गहनों से IPL तक: साकिब हुसैन की दर्दभरी उड़ान
गोपालगंज के 21 वर्षीय तेज गेंदबाज साकिब हुसैन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 30 लाख रुपये में खरीदा। साकिब का संघर्ष दिल छू लेने वाला है।
कभी क्रिकेट खेलने के लिए उनकी मां को अपने गहने गिरवी रखने पड़े। सेना में जाने का सपना देखने वाले साकिब, स्टेडियम में खिलाड़ियों को देखकर क्रिकेट की ओर मुड़े।
बिहार क्रिकेट लीग, अंडर-19 और फिर नेशनल क्रिकेट एकेडमी तक का सफर तय करने वाले साकिब, CSK के नेट बॉलर भी रह चुके हैं। वहीं उन्हें एमएस धोनी का मार्गदर्शन मिला, जिसने उनकी जिंदगी की दिशा बदल दी।
पप्पू यादव के बेटे की एंट्री, KKR ने लगाया दांव
ऑक्शन में एक और नाम जिसने सबका ध्यान खींचा, वह था पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन।
KKR ने सार्थक को 30 लाख रुपये में खरीदा। दिल्ली के लिए रणजी क्रिकेट खेलने वाले इस ओपनर ने दिल्ली प्रीमियर लीग में 58 गेंदों में शतक जड़कर सभी को चौंका दिया था। क्रिकेट गलियारों में उन्हें भविष्य का बड़ा नाम माना जा रहा है।
IPL Auction 2026 : इन खिलाड़ियों पर भी लगी बोली, 3 पहले ही रिटेन
मो. इजहार (सुपौल) – मुंबई इंडियंस
साकिब हुसैन (गोपालगंज) – सनराइजर्स हैदराबाद
वहीं पहले से रिटेन खिलाड़ी:
ईशान किशन – सनराइजर्स हैदराबाद
मुकेश कुमार – दिल्ली कैपिटल्स
वैभव सूर्यवंशी – राजस्थान रॉयल्स
बिहार क्रिकेट के लिए डर तो टूटा, इतिहास बना
कभी बैन, बदहाली और अनदेखी झेलने वाला बिहार अब IPL के बड़े मंच पर दमदार मौजूदगी दर्ज करा रहा है।
IPL 2026 सिर्फ एक सीजन नहीं, बल्कि बिहार क्रिकेट के लिए नई शुरुआत है—जहां ये खिलाड़ी न सिर्फ रन और विकेट लाएंगे, बल्कि हजारों युवाओं की उम्मीद बनेंगे।
जिस राज्य को कभी हाशिए पर रखा गया, उसी बिहार ने IPL ऑक्शन में सबको चुप करा दिया… और कहानी अभी बाकी है।



















