पटना। बिहार टीचर भर्ती की सेकंड लिस्ट जारी हो गयी है। लंबे समय से सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग हो रही थी, अब बीपीएसएसी ने 2773 अभ्यर्थियों की सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी की है। बीपीएससी अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से आयोग को 4797 रिक्त पदों की जानकारी दी गई थी। जिसके बाद बीपीएससी की तरफ से पूरक परिणाम जारी किया गया है।

अभ्यर्थियों की कमी के कारण कक्षा 9 और 10 के लिए अंग्रेजी विषय में 926 सीट, विज्ञान विषय में 681 सीट, 11-12 कक्षा के लिए 223 सीट और अन्य 194 यानी कुल 2024 सीटें खाली रह गई। वहीं, 2773 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। BPSC अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है।

उन्होंने कहा कि टीआरई (TRE) 1.0 का सप्लीमेंट्री रिजल्ट (अनुपूरक परिणाम) आयोग की ओर से जारी किया गया है। उन्होंने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी है। हालांकि 1-5 के लिए पूरक परिणाम को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है। वहीं बाकी रह गयी सीटों के बारे में बीपीएससी की तरफ से जल्द ही सूचना उपलब्ध करायी जा सकती है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...