पटना। बिहार में चल रहे सियासी दंगल के बीच दावा है कि 27 तारीख को नीतीश इस्तीफा देंगे और 28 तारीख मुख्यमंत्री पद की शपथ दोबारा ली जा सकती है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार बीजेपी को फिर डिप्टी सीएम का पद मिल सकता है। इधर, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से नीतीश कुमार की बातचीत भी बंद है. इसी बीच शुक्रवार शाम बिहार राजभवन में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जो JDU और राजद के बीच बढ़ी हुई खाई दिखाने के लिए काफी है। इससे पहले गणतंत्र दिवस समारोह में भी मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री में किसी तरह की बातें नहीं हुई थी। वहीं जब मुख्यमंत्री से तेजस्वी के नहीं आने को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, जो नहीं आया है, उससे सवाल पूछिये।

राजभवन में गवर्नर ने एट होम का कार्यक्रम रखा है, जिसमें सीएम नीतीश कुमार तो पहुंचे, पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव व बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहार चौधरी ने इस कार्यक्रम से दूरी बना ली यानी दोनों आरजेडी के नेता राजभवन नहीं पहुंचे। राजभवन में नीतीश कुमार ने पूर्व सीएम व हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी से मुलाकात की। इसी बीच एक ऐसा घटना घटी जिससे लग रहा कि आरजेडी व जेडीयू में सब ठीक नहीं है।

राजभवन के कार्यक्रम में ही मंत्री अशोक चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार के पास लगी तेजस्वी यादव के नाम की पर्ची वाली कुर्सी से पर्ची हटा दी और खुद बैठ गए। दरअसर सीएम नीतीश कुमार अपनी सीट पर बैठे थे. उनके बगल वाली कुर्सी खाली थी. कुर्सी के हेड पर लगी एक स्ट्रिप पर तेजस्वी का नाम लिखा था. कहा जा रहा है कि अशोक चौधरी आए, उन्होंने स्ट्रिप हटाई और नीतीश कुमार के बगल वाली कुर्सी पर बैठ गए। अचरच की बात तो ये रही कि नीतीश ये सब होता सिर्फ देखते रहे। राजनीति के विद्वान मान रहे हैं कि ये साफ संकेत हैं कि नीतीश एक बार फिर पाला बदलने वाले हैं।

शुक्रवार को एक अणे मार्ग पर तिरंगा फहराया गया और इसके बाद शाम को राज भवन में हाइटी का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव नजर नहीं आए. यहां तक कि उनके नाम लिखी जो पर्ची थी वह भी हटा दी गई. तेजस्वी यादव के नाम की कुर्सी पर अशोक चौधरी बैठ गए और फिर वह सीएम नीतीश कुमार को अपने फोन में कुछ दिखाते हुए नजर आए. वहीं, इस हाईटी में कांग्रेस के नेता भी शामिल नहीं हुए हैं. यह पहली बार है जब गणतंत्र दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में सरकार के सहयोगी शामिल नहीं हैं.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...