पटना। बिहार में मद्य निषेध विभाग में कांस्टेबल भर्ती की तारीखों का ऐलान हो गया है। बिहार सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने प्रोहिबिशन कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। CSBC की तरफ से जारी नोटिस के मुताबिक भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर डिटेल जानकारी ले सकते हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए बिहार में प्रोहिबिशन कॉन्स्टेबल के 76 पदों पर भर्ती होनी है।

भर्ती बोर्ड की तरफ से जारी परीक्षा की नोटिस में तिथि के साथ-साथ अन्य जानकारी विस्तृत रूप से दी गयी है। CSBC की वेबसाइट के मुताबिक प्रोहिबिशन कॉन्स्टेबल परीक्षा 2022 की परीक्षा 16 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। ये परीक्षा सिर्फ एक शिफ्ट में आयोजित होगी। परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू होगी, जो दोपहर 12 बजे तक चलेगी।

इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार एडमिट कार्ड सीएसबीसी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। सीएसबीसी प्रोहिबिशन कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड 30 सितंबर 2022 से डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

इस तरह करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

  • सबसे पहले csbc.bih.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर Prohibition Dept टैब पर क्लिक करें.
  • ऐसा करने के साथ ही एडमिट कार्ड लिंक दिखाई देगा.
  • अब इसपर क्लिक करें.
  • क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें.
  • अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...