रांची। झारखंड के शिक्षक अभ्यर्थियों से जुड़ी एक बड़ी महत्वपूर्ण खबर है। जेएसएससी ने प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क भुगतान व फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने की तिथि बढ़ा दी है। इससे पहले सात अक्टूबर से 22 अक्टूबर मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन की तारीख थी। परीक्षा शुल्क भुगतान 24 अक्टूबर तथा फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड 26 अक्टूबर तक किया जाना था। वहीं ऑनलाइन आवेदन में किसी प्रकार का संशोधन 28 से 30 अक्टूबर तक निर्धारित की गयी थी।

लेकिन, अब परीक्षार्थियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए अब जेएसएससी ने डेट बढ़ा दी है। परीक्षार्थी परीक्षा शुल्क भुगतान 31 अक्टूबर की मध्य रात्रि तक कर सकेंगे। वहीं फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने की तिथि 2 नवंबर की मध्य रात्रि तक बढ़ायी गयी है। वहीं पोस्ट किये गये आवेदन में संशोधन का मौका 4 नवंबर से 6 नवंबर तक की मध्य रात्रि तक होगा।

26 हजार पदों पर होनी है भर्तियां
26,001 कुल पदों में से 12,868 पद पर असिटेंट टीचर (पारा टीचर) और 13,133 पद गैर पारा टीचरों के लिए झारखंड प्रारंभिक शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के जरिए से नियुक्ति कर रही है।

जेएसएससी इस भर्ती के लिए एक फेज में एग्जाम आयोजित कर रही है. खास बात यह है कि इस एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाईप क्वेश्चन होंगे और नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. कैंडिडेट्स जिस भी सब्जेक्ट में TET पास होंगे उसे उस सब्जेक्ट में मेरिट लिस्ट के आधार पर असिटेंट टीचर नियुक्त मिलेगी।

इन जिलों में सबसे ज्यादा पद
पारा टीचर में सबसे ज्यादा पलामू जिले में 2403 पद हैं, जबकि सबसे कम लोहरदगा में 399 पद हैं. वहीं दुमका में 1662 पद तो राजधानी रांची में 1435 पद और गोड्डा में 1061 तथा धनबाद में 1105 पद है.

इन पदों पर होगी भर्ती
पारा टीचर के लिए रिजर्वड सीट – 12,868 जिसमें पहली से पांचवीं क्लास के लिए – 5469 जबकि क्लास 6 से 8 तक के लिए 7399 सीट है. वहीं गैर पारा टीचर के लिए रिजर्वड सीट 13,133 जिसमें क्लास एक से लेकर पांच तक 5531 और 6 से लेकर 8 तक 7602 सीट हैं.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...