पटना। बिहार में शिक्षक नियुक्ति का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। इसी महीने 15 अक्टूबर के बाद बिहार में शिक्षक भर्ती का परिणाम जारी हो जायेगा। शिक्षा विभाग ने नियुक्ति की प्रक्रिया तैयार कर ली है। अक्टूबर के आधे महीने में परिणाम जारी होने के बाद दिवाली के पहले नियुक्ति की प्रक्रिया भी पूरी हो जायेगी। बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षकों नियुक्ति के लिए 1 लाख 70 हजार 461 पदों पर वैकेंसी निकली थी। यह परीक्षा 24, 25, 26 और 27 अगस्त को हुई थी।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने शिक्षक नियुक्ति को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिया है। सभी डीईओ को जारी निर्देश में अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि परिणाम जल्द जारी कर दिया जायेगा, विभाग इसे लेकर अपनी तैयारी पूरी रखें, ताकि योगदान की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जा सके।

निर्देश के मुताबिक शिक्षकों की नियुक्ति के संबंध को ध्यान में रखते हुए अक्टूबर 2023 के मध्य शिक्षकों के योगदान की संभावना को देखते हुए जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (DRCC) एवं एक बैकअप केंद्र में व्यवस्था स्थापित की जाए। केंद्रीयकृत तरीके से एक सॉफ्टवेयर बनाया गया है। इसलिए सभी प्रकार की औपचारिकता ऑनलाइन ही होगी। शिक्षक की नियुक्ति बायो मैट्रिक प्रणाली से पहचान कराकर होगी। इसलिए शिक्षक नियुक्ति की सारी प्रक्रियां पूरी कर ली जाए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते कहा कि एक ऐसी जगह का चयन करें, जहां औसतन 2 से 3 हजार के बीच में शिक्षकों के योगदान की प्रक्रिया 4 से 5 दिनों के भीतर पूरा किया जा सके। केके पाठक ने निर्देश दिया है कि कि जहां भी इसकी व्यवस्था की जाये, उन केंद्रों में पर्याप्त संख्या में कम्प्यूटर, प्रिंटर यूपीएस तथा बायोमैट्रिक डिवाइस लगाने की भी कृपा करें। ताकि शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में विलंब ना हो।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...