रांची। हाईकोर्ट ने ईडी के अफसरों पर कार्रवाई पर रोक लगा दी है। जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की अदालत में हुई सुनवाई के बाद कोर्ट ने ईडी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई पर रोक लगा दी है। दरअसल, पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी के अधिकारियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था।

इस निर्देश से ईडी के अफसरों को बडी राहत मिल गयी है। हेमंत सोरेन की ओर से 31 जनवरी को यह FIR दर्ज कराई गई थी। जिसमें उन्होंने दिल्ली स्थित उनके आवास पर ली गई ईडी की तलाशी को लेकर अधिकारियों पर सवाल उठाए थे। आपको बता दें कि हेमंत सोरेन ने ईडी के अधिकारियों के खिलाफ रांची के एससी-एसटी थाने में केस दर्ज कराया था।

एफआईआर में उनकी ओर से रांची ईडी ऑफिस से जुड़े अधिकारी कपिल राज, देवब्रत झा, अनुपम कुमार, अमन पटेल व अन्य अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था। इस एफआईआर को ईडी की ओर से चुनौती देते हुए हाईकोर्ट से मामले को निरस्त करने का आग्रह किया गया था। जिस पर आज सुनवाई करते हुए कोर्ट ने अपना तत्कालीन निर्णय सुनाया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...