रांची: झारखंड में इंजीनियरिंग कालेज को संचालित करने को राज्य सरकार बड़ा बड़ा कदम उठाने जा रही है। रामगढ़ के गोला तथा कोडरमा में बनकर तैयार इंजीनियरिंग कालेजों में इंजीनियरिंग के साथ-साथ मैनेजमेंट एवं अन्य पाठ्यक्रमों की भी पढ़ाई होगी। दोनों विश्वविद्यालयों का संचालन पीपीपी मोड पर होगा। इनमें से गोला इंजीनियरिंग कालेज को पीपीपी मोड पर विश्वविद्यालय के रूप में संचालित करने का प्रस्ताव कैबिनेट की स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है। कोडरमा में बनकर तैयार इंजीनियरिंग कालेज को विश्वविद्यालय के रूप में संचालित करने में जमीन का मामला फंस रहा है।

पलामू इंजीनियरिंग कालेज का संचालन फिलहाल बीआइटी, सिंदरी की देखरेख में होगा। पद सृजन होने तक यह व्यवस्था रहेगी। बीआइटी, सिंदरी पलामू इंजीनियरिंग कालेज में शिक्षकों व अन्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर इसका संचालन करेगा। बता दें कि इस इंजीनियरिंग कालेज में 300 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जमशेदपुर में बनकर तैयार इंजीनयिरिंग कालेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई नहीं होगी। राज्य सरकार ने इसके भवन में पंडित रघुनाथ मुर्मु जनजातीय विश्वविद्यालय संचालित करने का निर्णय लिया है। सरकार ने इसे लेकर व्यापक तौर पर सोचना शुरू कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक सिर्फ पलामू में इंजीनियरिंग कालेज का संचालन राज्य सरकार ने स्वयं करेगी, जबकि कोडरमा तथा गोला में इंजीनियरिंग कालेज के संचालन की जिम्मेदारी पीपीपी मोड पर क्रमश: भुवनेश्वर के सीबी रमन इंजीनियरिंग कालेज तथा बेंगलुरू स्थित अरका जैन विश्वविद्यालय को देने का निर्णय लिया गया है। हालांकि दोनों विश्वविद्यालयों ने सिर्फ इंजीनियरिंग कालेज की जगह विश्वविद्यालय के रूप में संचालित करने की अनुमति राज्य सरकार से मांगी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...