रांची। झारखंड के राज्यकर्मियों को जल्द ही बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ मिल सकता है। माना जा रहा है कि 6 तारीख यानि कल होने वाली कैबिनेट की बैठक में राज्य सरकार राज्य कर्मियों का महंगाई भत्ता बढ़ाकर 42% कर सकती है। खबर के मुताबिक वित्त विभाग ने राज्य कर्मियों के डीए की बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार कर लिया है।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 4 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की थी जिसकी वजह से 38 फ़ीसदी से महंगाई भत्ता बढ़कर 42% हो गया था। झारखंड में फिलहाल कर्मचारियों को 38 फ़ीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है। जाहिर है यह महंगाई भत्ता केंद्रीय कर्मचारियों की तुलना में 4 फ़ीसदी कम है।

उम्मीद है कि हेमंत कैबिनेट की बैठक में 4 फ़ीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। राज्य सरकार केंद्रीय कर्मचारियों की तर्ज पर राज्य कर्मचारियों को भी बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ देती है, तो इससे करीब 2 लाख कर्मचारियों को सीधा लाभ होगा, वही पेंशनर्स के खाते में भी ज्यादा राशि आएगी।

जानकारी के मुताबिक कर्मचारियों को जनवरी 2023 से बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ मिलने वाला है। इससे पहले हेमंत सरकार ने पिछली दिवाली में राज्य कर्मियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया था। उस दौरान 34 फ़ीसदी से महंगाई भत्ते को 38 किया गया था और अब 38 फ़ीसदी से 4% की बढ़ोतरी के बाद 42% राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता हो सकता है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...