गाजीपुर। माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को अब से कुछ देर बाद कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। मुख्तार के भतीजे विधायक सुहैब अंसारी ने बताया कि अब्बास अंसारी ने अपने पिता मुख्तार के जनाजे में शामिल होने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। सुप्रीम कोर्ट में छुट्टी है, इसलिए अब्बास अंसारी के वकील ने SC के वेकेशन ऑफिसर से संपर्क किया है और कोर्ट से जल्द से जल्द इस मांग पर सुनवाई की मांग की है।

इससे पहले मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को पिता के जनाजे में शामिल होने की इजाजत नहीं मिली है। इसे लेकर परिवार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है, लेकिन वहां भी उसे राहत मिलती नहीं दिख रही है। कासगंज जेल में बंद विधायक बेटा अब्बास अंसारी पिता मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल होना चाहता था. इसके लिए उसने एक याचिका भी इलाहाबाद हाईकोर्ट में डाली थी लेकिन जिस बेंच को इस मामले की सुनवाई करनी थी शुक्रवार को बेंच बैठी ही नहीं.

लेकिन सुनवाई की संभावना नहीं है। ऐसे में जेल में बंद अब्बास के पहुंचने की संभावना नहीं है. वहीं मुख्तार के जनाजे में पत्नी अफशां अंसारी के पहुंचने की भी कोई संभावना नहीं हैं, क्योंकि अफशां अंसारी पर कुल 11 केस दर्ज हैं और वह फरार है। मुख्तार का शव भारी पुलिस सुरक्षा के बीच गाजीपुर के लिए रवाना किया गया था।

मुख्तार के शव के साथ पुलिस का काफिला चल रहा है। काफिले में पुलिस की कई गाड़ियां मौजूद हैं। मुख्तार का शव पहुंचाने के लिए पुलिस ने पहले से ही रूट तैयार कर लिया था। मुख्तार को बांदा से चित्रकूट, कौशांबी, भदोही होते हुए गाजीपुर ले जाया जा रहा है। काफिले में 2 वज्र वाहन, 2 एंबुलेंस और दर्जनभर पुलिस की गाड़ियां मौजूद हैं। एक डिप्टी एसपी रैंक के अफसर के नेतृत्व में काफिला रवाना हुआ।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...