खूंटी। खूंटी की तोरपा पुलिस पर गंभीर आरोप लगा है। आरोप है कि एक आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस ने परिजनों के साथ न सिर्फ दुर्व्यवहार किया बल्कि एक बुजुर्ग को धक्का दे दिया। आरोप है कि धक्का देने से बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

घटना तोरपा थाना क्षेत्र के रोड़ो गांव की बताई जा रही है। घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने पुलिस को बंधक बना लिया। बाद में एसडीओ, डीएसपी और इंस्पेक्टर सहित सीनियर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर पुलिस को रिहा कराया। पूरी रात तोरपा पुलिस ग्रामीणों के कब्जे में रही।

बुजुर्ग की मौत मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस प्रतिबंधित मांस बेचने की आरोपी इजहार अहमद उर्फ कल्लू को गिरफ्तार करने के लिए रोड़ो गांव पहुंची थी। सप्ताह भर पुराने मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर आरोप है कि उसने घर का दरवाजा तोड़ दिया। पुलिस ने इस दौरान आरोपी के पिता बुजुर्ग निजामुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस की कार्रवाई में ग्रामीण आक्रोशित हो गए, इसके बाद गांव वालों ने पुलिस पर को बंधक बना लिया।

बंधक बनाने की सूचना पर सीओ सच्चिदानंद वर्मा, डीएसपी अमित कुमार तिवारी समेत कई पदाधिकारी ने ग्रामीणों और परिजनों को समझा-बुझाकर पुलिस को रिहा करवाया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...